भारत: कोरोना के एक दिन में क़रीब 20000 मामले

भारत: कोरोना के एक दिन में क़रीब 20000 मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, इसी के साथ भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 हो गए हैं और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 16,475 हो गई है.

राज्यों की बातें करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 5493 नए मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण के 2889 नए मामले आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 3940 नए मामले सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, इनमें से 58.67% यानी 321,723 लोग ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं देश में इस वक़्त 210,120 एक्टिव केस हैं. वहीं कुल 16,475 यानी 3.01% मौतें हुई हैं.

अगर पूरी दुनिया के कुल मामलों की बात करें तो दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ और इससे संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार चली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)