इस लड़की ने कैसे सुलझा ली गणित की पुरानी गुत्थी
इस लड़की ने कैसे सुलझा ली गणित की पुरानी गुत्थी
सप्ताह से भी कम समय में अमरीका की एक छात्रा ने गणित से जुड़े 50 साल पुराने एक सवाल को हल कर दिया है. लीसा पिचिरिल्लो टेक्सस विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं, जिन्होंने 'कॉन्वे नॉट प्रॉब्लम' को हल कर लिया है.
विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर कैमर गोर्डोन जो ख़ुद एक गणितज्ञ हैं उनसे बात करते हुए उन्होंने अपनी गणना के बार में उन्हें बताया. पिचिरिल्लो वैज्ञानिक समाचार वेबसाइट क्वांटा को बताती हैं कि 'वो मुझ पर चीखे कि तुम इस पर उत्साहित क्यों नहीं हो?' 'वो इसे देखकर बेहद ख़ुश हो गए.'
स्टोरीः एना पाइस, बीबीसी न्यूज़ मुंडो
आवाज़ः मानसी दाश
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)