कोरोना वायरस का भारत में रिकॉर्ड, 11 लाख के पार पहुंचे मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेज़ गति से बढ़ते जा रहे हैं और रोज़ ही इसका नया रिकॉर्ड भी कायम हो रहा है.
बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 40 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 40,425 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1118043 हो गई है.
वहीं बीते 24 घंटों में भारत में इस जानलेवा वायरस ने 681 लोगों की जान भी ली, जिसके साथ ही अब भारत में मृतकों की कुल संख्या 27497 पहुंच गई है.
वहीं अगर ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो यह आंकड़ा सात लाख 87 हो गया है. बीते 24 घंटों में 22,664 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)