कोरोना वायरस के भारत में एक दिन करीब 50,000 मामले
भारत में कोरोना वायरस का कहर हर दिन के साथ और ज़्यादा तेज़ होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी होने वाले आंकड़ों को देखें तो, बीते 24 घंटों में 49,931 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही भारत में अब कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है. अब भारत में 14,35,453 मामले हो गए हैं.
इसके साथ ही बीते 24 घंटों में भारत में 708 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके चलते अब मरने वालों की कुल संख्या 32,771 पहुंच गई है.
भारत में कोरोना के मामले कितनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या को 13 लाख से 14 लाख के पार पहुंचने में महज़ दो दिन लगे.
हालांकि इन डरावने आंकड़ों के बीच थोड़ी राहत भरे आंकड़ें यह हैं कि 9,17568 लोग इस वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक भी हो चुके हैं. देश में अभी 4,85,114 एक्टिव मामले हैं.
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडिए एडिटः दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)