ब्रिटेन में काले बच्चों के लिए ख़ास मैगज़ीन
ब्रिटेन में काले बच्चों के लिए ख़ास मैगज़ीन
काले लोगों के साथ होनेवाले भेदभाव को लेकर अमरीका समेत दुनियाभर में सवाल उठे.
फिर भी भेदभाव का एहसास कई जगहों पर हो जाता है .ऐसा ही हुआ 6 साल की एक बच्ची के साथ.
जब वो मैगज़ीन ख़रीदने गई तो उसपर ज़्यादातर गोरे लोगों की तस्वीर थी.
तब उनकी मां को आइडिया आया ब्रिटेन के काले समुदाय के बच्चों के लिए एक ख़ास मैग्ज़ीन्स शुरू करने का.
ये पत्रिकाएं शुरु हुईं और उनकी एडिटर हैं छह साल की फ़ेथ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)