केरल: इडुक्की में भीषण भूस्खलन में कई लोगों की मौत, करीब 60 लापता
केरल: इडुक्की में भीषण भूस्खलन में कई लोगों की मौत, करीब 60 लापता
केरल के इडुक्की ज़िले में हुए एक भीषण भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोगों लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि कम से कम 60 लोग अब भी दबे हुए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया है कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 50 लोगों को बचाया जा चुका है. ये हादसा पर्यटकों के लिए मशहूर शहर मुन्नार के राजामलई इलाके में हुआ है. केरल के राजस्व मंत्री ई.
चंद्रशेखर ने इसे 'बड़ी त्रासदी' बताया है और कहा है कि कई लोग अब भी चट्टानों और कीचड़ में दबे हुए हैं.
वीडियो: जॉर्जी मैथ्यू
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)