इसराइल-यूएई के समझौते को ईरान ने बताया मुसलमानों के साथ धोखा
इसराइल-यूएई के समझौते को ईरान ने बताया मुसलमानों के साथ धोखा
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को दिए एक भाषण में कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने इसराइल के साथ समझौता कर भारी ग़लती की है.
यूएई पर निशाना साधते हुए अपने आक्रामक भाषण में रूहानी ने कहा कि यूएई ने धोखा दिया है. वहीं ईरान के कट्टरवादी अख़बार कायहान के मुख्य संपादक ने कहा है, "यूएई ने अपने आप को विरोध का वैध निशाना बना लिया है."
कायहान के संपादक की नियुक्ति ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातोल्लाह ख़मेनई ही करते हैं. गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल और यूएई के बीच समझौते की घोषणा की थी.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)