अर्दोआन अब क्या एलान करने वाले हैं?
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन शुक्रवार को एक 'ख़ुशख़बरी' सुनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इससे तुर्की के 'नए दौर का आग़ाज़' होगा.
बुधवार को ऊर्जा से जुड़े एक कार्यक्रम में दिए अर्दोआन के इस बयान ने तुर्की की मुद्रा लीरा और एनर्जी सेक्टर में जान डाल दी.
लगातार रिकॉर्ड गिरावट का सामना कर रही लीरा में भी सुधार हुआ और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला.
अर्दोआन ने यह तो नहीं बताया कि अच्छी ख़बर किस बारे में है, लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ शुक्रवार को तेल या गैस के भंडार मिलने का एलान किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि तुर्की को ब्लैक सी (काला सागर) में ऊर्जा के दो भंडार मिले हैं और इनमें एक काफ़ी बड़ा है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रज्ञा सिंह
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)