प्रशांत भूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में दोषी ठहराए गए जाने-माने वकील प्रशांत भूषण को अपना बयान बदलने के लिए 2-3 दिन का वक़्त दिया है.
जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, "इस धरती पर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो ग़लती नहीं कर सकता है. आप सौ अच्छे काम कर सकते हैं, लेकिन वो आपको 10 अपराध करने की इजाज़त नहीं देते. जो हुआ, सो हुआ. लेकिन हमलोग चाहते हैं कि व्यक्ति विशेष (प्रशांत भूषण) को इसका कुछ पछतावा तो हो."
हालाँकि प्रशांत भूषण ने कहा कि उनके बयान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और इससे कोर्ट के समय की बर्बादी होगी.
उन्होंने कहा, "अगर अदालत चाहती है तो मैं इस पर दोबारा विचार कर सकता हूँ, लेकिन मेरे बयान में कोई ख़ास बदलाव नहीं होगा. मैं अदालत का समय नहीं बर्बाद करना चाहता हूँ." जानिए इस पूरे मामले में क्या कुछ हुआ.
स्टोरीः टीम बीबीसी हिंदी
आवाज़ः मोहम्मद शाहिद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)