सुग़रा हुमायूँ मिर्ज़ा: हैदराबाद दक़न की पहली महिला संपादक
बीबीसी हिंदी दस ऐसी महिलाओं की कहानी ला रहा है जिन्होंने लोकतंत्र की नींव मज़बूत की. उन्होंने महिला के अधिकारों को अपनी आवाज़ दी. वे समाज सुधारक थीं और कई महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचने वाली वे पहली महिला बनीं.
सुग़रा हुमायूं मिर्ज़ा को हैदराबाद दक़न की पहली महिला संपादक माना जाता है. उन्होंने स्त्रियों के लिए पत्रिका निकाली. उन्होंने ‘अन-निसा’ और ‘ज़ेब-उन-निसा’ पत्रिकाओं का संपादन किया.
उन्होंने पर्दे में क़ैद ज़िंदगी से ख़ुद को आज़ाद किया. घर से बाहर बिना पर्दे के निकलने वाली वे हैदराबाद दकन इलाक़े की पहली महिला मानी जाती हैं.
सन् 1934 में उन्होंने हैदराबाद में लड़कियों के लिए ‘मदरसा सफदरिया’ शुरू किया. आज भी वह स्कूल 'सफ़दरिया गर्ल्स हाईस्कूल' के नाम से चल रहा है.
बीबीसी हिंदी दस ऐसी महिलाओं की कहानी ला रहा है जिन्होंने लोकतंत्र की नींव मज़बूत की इसकी चौथी कड़ी में देखिए महाराष्ट्र की रखमाबाई राउत की कहानी.
बाक़ी की कहानियों के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
- इंदरजीत कौर: एसएससी की पहली महिला अध्यक्ष
- देवदासी प्रथा हटाने में अहम भूमिका निभाने वाली मुथुलक्ष्मी रेड्डी
- रुक़ैया सख़ावत के लिए लड़कियाँ बोलती हैं, 'वो न होतीं तो हम न होते'
- चंद्रप्रभा सैकियानी: असम से पर्दा प्रथा हटाने में अहम भूमिका निभाने वाली महिला
- रखमाबाई राउत: 'सहमति की उम्र' का क़ानून बनाने में अहम भूमिका
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)