शादी तोड़ने के लिए जहाँ किराए पर रखे जाते हैं पार्टनर
2010 में जापान के ताकेशी कुवाबारा को अपने प्रेमी राई इसोहाता की हत्या के आरोप में सज़ा सुनाई गई.
इस घटना के बाद लोग उस वक़्त चौंक गए, जब यह पता चला कि कुवाबारा एक वाकरेसासेया थे.
वाकरेसासेया यानी एक प्रोफ़ेशनल, जिसे इसोहाता के पति ने उनकी शादी तोड़ने के लिए हायर किया था.
वाकरेसासेया एजेंट कुवाबारा ख़ुद भी शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे.
कुवाबारा ने ऐसी व्यवस्था की कि इसोहाता के साथ एक सुपरमार्केट में उनकी मीटिंग हो जाए.
उन्होंने ख़ुद को एक सिंगल आईटी वर्कर होने का दावा किया, जो क़िताबी कीड़ा, चश्मा लगाने वाला था.
दोनों का अफ़ेयर शुरू हो गया, जो बाद में एक वास्तविक संबंध में तब्दील हो गया.
दूसरी ओर, कुवाबारा के एक सहयोगी ने एक होटल में उनकी फोटो खींच लीं.
इसोहाता के पति ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल तलाक़ के लिए साक्ष्य के तौर पर किया.
जापान में आपसी सहमति से न होने वाले तलाक़ के मामलों में इस तरह के साक्ष्य ज़रूरी होते हैं.
स्टोरी: क्रिस्टीन रो, बीबीसी वर्कलाइफ़
आवाज़: पायल भुयन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)