सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बताई एलएसी की स्थिति
भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारत कूटनीतिक और सैनिक स्तर पर उसके साथ संपर्क बनाए हुए हैं.
जनरल एमएम नरवणे भारत-चीन सीमा विवाद के बीच लद्दाख में हालात का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचे हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन महीने से स्थिति थोड़ी तनाव पूर्ण बनी हुई है. हम चीन के साथ सैनिक और कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बनाए हुए हैं. ये बातचीत चल रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी.
''हम आश्वस्त हैं कि बातचीत के जरिए हमारे जो मतभेद हैं, हम उसे सुलझा लेंगे और हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति में कोई बदलाव न हो और हम अपने हितों को सुरक्षित रखने में समर्थ हैं."
जनरल नरवणे ने ये बात कही है कि भारतीय सौनिकों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाये गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)