कोरोना संक्रमण के मामलों का भारत में नया रिकॉर्ड, एक दिन में 86 हज़ार से अधिक केस
कोरोना संक्रमण के मामलों का भारत में नया रिकॉर्ड, एक दिन में 86 हज़ार से अधिक केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक केस हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार 80 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल मामले 40,23,179 हो चुके हैं जिनमें से 8,46,395 एक्टिव केस हैं. 31,07,223 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक बीमारी के कारण 69,561 लोगों की जान जा चुकी है. बीमारी के कारण पिछले चौबीस घंटों में 1,089 लोगों की मौत हुई है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: नवीन नेगी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)