भारत: ख़ुदकुशी रोकने की दिशा में अनूठी पहल

भारत: ख़ुदकुशी रोकने की दिशा में अनूठी पहल

महामारी और लॉकडाउन के दौरान ख़ुदकुशी की कई ख़बरों ने भी हैरान किया है.

इसके बाद ये बहस भी शुरू हो गई कि क्या महामारी और मुश्किल के इस दौर में आत्महत्या की प्रवृति बढ़ रही है.

भारत ऐसे भी दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां ख़ुदकुशी की दर सबसे ज़्यादा है.

किसी को आत्महत्या करने से रोकने के लिए काम करने वालों का मानना है कि कई लोगों को यह पता नहीं होता कि मुश्किल के समय वे कहां से मदद मांगें.

इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की गई है. देखिए इशलीन कौर की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)