चीन से तनाव के बीच ईरान क्यों हुआ भारत के लिए इतना ख़ास
ईरान शिया इस्लामिक देश है और भारत में भी ईरान के बाद सबसे ज़्यादा शिया मुसलमान हैं.
अगर भारत का विभाजन न हुआ होता यानी पाकिस्तान नहीं बनता तो ईरान से भारत की सीमा लगती.
पाकिस्तान और ईरान भले पड़ोसी हैं पर दोनों के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे.
हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान के दौरे पर थे. उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़ारिफ़ से मुलाक़ात की. ईरानी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय विदेश मंत्री से कई मुद्दों पर बहुत ही सकारात्मक बात हुई है.
इससे पहले छह सितंबर को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान में थे और उन्होंने ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से मुलाक़ात की थी.
चार दिनों के भीतर मोदी सरकार के दो-दो कैबिनेट मंत्रियों का ईरान जाने का मतलब क्या है?
स्टोरीः रजनीश कुमार
आवाज़ः विशाल शुक्ला
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)