इसराइल से दोस्ती क्यों कर रहे हैं मुस्लिम देश?

इसराइल से दोस्ती क्यों कर रहे हैं मुस्लिम देश?

मिस्र, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात के बाद बहरीन मध्य-पूर्व का ऐसा चौथा देश बन गया है जिसका इसराइल के साथ अब राजनयिक संबंध स्थापित हो गया है.

हाल ही में इसराइल और बहरीन अपने संबंधों को पूरी तरह से सामान्य बनाने को लेकर एक ऐतिहासिक समझौते पर सहमत हुए हैं.

इससे पहले गुज़रे अगस्त के महीने में संयुक्त अरब अमीरात और इसराइल के बीच शांति समझौते की औपचारिक शुरुआत पहली आधिकारिक उड़ान के साथ हुई थी.

यह उड़ान इसराइल से संयुक्त अरब अमीरात के लिए भरी गई थी.

स्टोरी: तारेंद्र किशोर

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)