कोरोना का ये टेस्ट जल्दी और सस्ता होगा?
कोरोना का ये टेस्ट जल्दी और सस्ता होगा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोविड19 की पहचान करनेवाले एक नए टेस्ट से ग़रीब और साधारण आय वाले देशों में संक्रमण का पता लगाने की क्षमता बहुत तेज़ी से बढ़ सकती है.
संगठन ने ये बात ऐसे समय कही है जब दुनिया भर में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की संख्या दस लाख को पार कर चुकी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक नए टेस्ट की बात की है.
उसका कहना है कि इस टेस्ट का ख़र्च केवल पांच डॉलर या लगभग साढ़े तीन सौ रूपए है और इससे ऐसे देशों को फ़ायदा हो सकता है जहां स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है और प्रयोगशालाएं भी कम हैं.
स्टोरीः टीम बीबीसी
आवाज़ः भूमिका राय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)