हैदराबाद: ज़रूरतमंदों के लिए 'राइस एटीएम'
हैदराबाद: ज़रूरतमंदों के लिए 'राइस एटीएम'
हैदराबाद में एक शख़्स ने कोरोना महामारी के दौरान ज़रूरतमंदों के लिए 'राइस एटीएम' शुरू किया.
दोसापति रामू एक सॉफ्टवेयर कंपनी में एचआर मैनेजर हैं.
उन्हें उस काम की प्रेरणा एक महिला से मिली. जिसकी एक महीने की कुल कमाई 6000 रुपये थी और उसने 2000 रुपये प्रवासी मज़दूरों पर खर्च कर दिए. दोसापति रामू को अहसास हुआ कि वो भी कुछ कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)