कोरोना वायरस के बीच पहली बार खुले उत्तर प्रदेश के स्कूल
कोरोना वायरस के बीच पहली बार खुले उत्तर प्रदेश के स्कूल
उत्तर प्रदेश में सात महीने बाद सोमवार से स्कूल खुल गए.
अभी कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं.
आज पहले दिन बहुत ही कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे.
बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति उनके अभिभावकों ने दी थी.
हालांकि लॉकडाउन के दिनों में भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी.
लेकिन स्कूल में पढ़ाई को लेकर बच्चे काफ़ी उत्साहित थे.
स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज़ेशन का ध्यान रखा जा रहा है
यूपी में सभी स्कूल पिछले 13 मार्च को बंद कर दिए गए थे
वीडियोः समीरात्मज मिश्र और सौरभ शर्मा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)