चीन और ताइवान के राजनयिक क्यों लड़ पड़े

चीन और ताइवान के राजनयिक क्यों लड़ पड़े

चीन और ताइवान के बीच लंबे वक्त से जारी तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब फ़िजी में दोनों देशों के राजनयिकों के बीच हाथापाई हो गई.

ताइवान ने आरोप लगाया है इसी महीने अपने नेशनल डे के आयोजन के दौरान चीन दूतावास के दो अधिकारी बिन बुलाए वहां पहुंच गए.

हालांकि, चीन ने ताइवान के इन दावों को खारिज किया है.

दोनों ही पक्षों का कहना है कि उनके अधिकारियों को इस हाथापाई में चोटें आई हैं.

फ़िजी की पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की गई है.

ताइवान को चीन अपना एक अलग हुआ प्रांत मानता है, लेकिन ताइवान के नेता तर्क देते हैं कि वे एक संप्रभु देश हैं.

स्टोरी: प्रवीण शर्मा

आवाज़: नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)