बिहार चुनाव: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर क्या कहा?

बिहार चुनाव: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर क्या कहा?

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि किसको कितनी सीटें मिली हैं ये सवाल ही अलग है.

सुशील मोदी ने यह भी माना कि बाग़ी नेताओं के एलजेपी से चुनाव लड़ने की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ है. बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बनी जेडीयू को सिर्फ़ 43 सीटों पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी 74 सीटों के साथ आरजेडी (75) के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)