बीजेपी ने बिहार के साथ कई राज्यों के उपचुनाव में भी फहराया परचम
बीजेपी ने बिहार के साथ कई राज्यों के उपचुनाव में भी फहराया परचम
बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं.
इनमें से सबसे अहम मध्य प्रदेश को माना जा रहा था जहां इस उपचुनाव के नतीजों पर शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य टिका था. वहाँ बीजेपी ने 28 में से 19 सीटों पर जीत हासिल कर आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है.
कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और मणिपुर के उपचुनाव में भी जीत हासिल की है.
स्टोरीः टीम बीबीसी
आवाज़ः विशाल शुक्ला
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)