नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल पर क्या भाजपा हावी है?

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल पर क्या भाजपा हावी है?

नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. नीतीश कुमार की कैबिनेट में कुल 14 मंत्रियों को जगह दी गई है.

इनमें बीजेपी से सात, जेडीयू से पांच जबकि वीआईपी और हम से 1-1 व्यक्ति ने मंत्री पद की शपथ ली है. चुनावी टिकटों से लेकर सरकार बनने तक जाति का गणित हर तरफ़ हावी रहता है.

बिहार सरकार के नए मंत्रिमंडल का क्या जातिगत गणित है? इस सवाल पर राजनीतिक विश्लेषक सुरूर अहमद कहते हैं कि मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही साफ़ हो चुका था कि पिछड़े समुदाय को अधिक जगह दी जाएगी.

स्टोरी: मोहम्मद शाहिद

आवाज़: दिलनवाज़ पाशा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)