किसान आंदोलनः यूपी से दिल्ली बॉर्डर पहुंचे किसानों की क्या मांग?
किसान आंदोलनः यूपी से दिल्ली बॉर्डर पहुंचे किसानों की क्या मांग?
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन लगातार जारी है. नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश से आए किसान दिल्ली के नजदीक ग़ाज़ीपुर सीमा पर जमे हुए हैं.
रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा था कि वो सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई भी शर्त नहीं मानेंगे.
इनमें सिंघु और टीकरी बॉर्डर से दिल्ली के बुराड़ी मैदान में जाने जैसी शर्तें शामिल हैं.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों से बात की बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने.
वीडियोः दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)