सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया, हल निकलेगा?
केंद्र सरकार ने आज कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
लेकिन किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव का कहना है कि हमने बैठक में नहीं जाने का फ़ैसला किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, उन्होंने इसकी वजह बताई कि पंजाब के 32 किसान संगठनों को बातचीत का न्योता दिया गया है, लेकिन देश के सभी संगठनों को बुलावा नहीं भेजा गया.
उनका कहना है कि ये देश के किसानों में फूट डालने वाली बात है.
किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव, “बातचीत से पहले प्रधानमंत्री जी ने फैसला सुना दिया है कि हमारे कृषि क़ानून बहुत बढ़िया हैं तो इस तरह के माहौल में बातचीत का अंदाजा हमें लग गया है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)