किसानों के साथ बैठक के बाद सरकार एमएसपी पर क्या बोली?
किसानों के साथ बैठक के बाद सरकार एमएसपी पर क्या बोली?
किसान नेता और केंद्र सरकार के बीच बैठक ख़त्म हो गई.
इस बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका.
सरकार और किसान नेताओं के बीच आज चौथे दौर की बातचीत हुई.
अब दोनों पक्ष फिर से 5 दिसंबर को मुलाकात करेंगे.
बीते कई दिनों से किसान कृषि क़ानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कृषि मंत्री ने बताया कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई.
उन्होंने किसानों से अपना आंदोलन वापस लेने की अपील भी की.
किसान नेताओं ने बताया कि सरकार के साथ बातचीत आगे बढ़ी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)