बॉर्डर पर कैसे कट रही है किसानों की रातें?
बॉर्डर पर कैसे कट रही है किसानों की रातें?
किसानों ने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के पास मेरठ-दिल्ली हाइवे जाम कर दिया है.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पहले से किसानों ने रास्ता रोक रखा है. और अब हाइवे पर दिल्ली-यूपी के बीच भी आवाजाही बंद हो गई है.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने रात में इन किसानों को चाय पिलाई. गुरुवार को किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई थी.
इस बीच कुछ चैरिटेबल संस्थाएं किसानों के बीच दवाइयां भी बांट रही हैं.
इनका कहना है कि आपात स्थिति में ये दवाएं किसानों के काम आ सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)