दादी ने कैसे दिया अपनी पोती को जन्म?
दादी ने कैसे दिया अपनी पोती को जन्म?
अमरीकी राज्य नेब्रास्का में एक 61 वर्षीय महिला ने अपनी ही पोती को जन्म दिया है.
वो अपने समलैंगिक बेटे और उनके पति के लिए सरोगेट बनी थीं.
बच्ची के जन्म के बाद से परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
सेसिल एलेग ने अपने बेटे मैथ्यू एलेग और उनके पति एलियट डफ़र्टी की बेटी को अपनी कोख में रखा और पिछले हफ़्ते बेबी उमा लुईस को जन्म दिया.
सेसिल बताती हैं कि उन्होंने सरोगेट बनने की पेशकश तब की थी जब उनके बेटे और एलियट ने पहली बार परिवार शुरू करने की बात कही थी.
स्टोरीः टीम बीबीसी, आवाज़ः नवीन नेगी, वीडियो एडिटः देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)