आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक की मौत और कई बीमार

आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक की मौत और कई बीमार

आंध्र प्रदेश के इलुरु शहर में रहस्यमयी बीमारी से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं.

इस बीमारी में लोगों को कंपकंपी और ठिठुरन हो रही है और वो बेहोश हो रहे हैं.

पूरे शहर में अब तक 400 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. प्रशासन के अनुसार करीब 200 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

पश्चिम गोदावरी के ज़िला कलेक्टर ने बताया कि लोगों के खून के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी सोमवार को अस्पतालों में मरीजों से मिलने पहुंचे.

वहीं तेलुगू देशम पार्टी ने इन हालात के लिए सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)