किसान आंदोलन के चलते ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मुश्किलें बढ़ीं
किसान आंदोलन के चलते ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मुश्किलें बढ़ीं
राजस्थान-हरियाणा सीमा के शाहजहांपुर में किसानों का आंदोलन जारी है.
किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाकर हाइवे बंद कर दिया है. इस कारण दिल्ली की तरफ़ बढ़ रहे सारे ट्रकों के चक्के जाम हो गए हैं.
इन ट्रकों में सीमेंट, लोहा, लकड़ियां, अनाज, मशीनें समेत कई तरह का सामान लदा हुआ है. जयपुर से दिल्ली जाने वाले हाइवे पर सैकड़ों ट्रक लंबी कतार में खड़े हैं.
सर्द भरी रातों में ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों को हाइवे पर समय काटना पड़ रहा है. कई दिन से ट्रक में ही खाना बन रहा है और केबिन में ही गुज़ारा हो रहा है.
वीडियो: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)