पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने कौन सा अवॉर्ड दिया है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट' अवॉर्ड से सम्मानित किया है. पीएम मोदी को यह सम्मान अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी मज़बूत करने और भारत के वैश्विक ताक़त के रूप में उभरने को लेकर दिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधु ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ़ से यह सम्मान लिया है. तरनजीत सिंह संधु को यह सम्मान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने व्हाइट हाउस में दिया.
ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदार में अहम भूमिका निभाने के लिए लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड दिया है.'' नरेंद्र मोदी भारत के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्हें यह उच्चस्तरीय सम्मान मिला है.
ओ'ब्रायन ने अपने अगले ट्वीट में कहा है, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को भी लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड दिया है.''
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)