कोरोना के नए स्ट्रेन पर काम करेगी वैक्सीन?

कोरोना के नए स्ट्रेन पर काम करेगी वैक्सीन?

भारत सरकार का कहना है कि ब्रिटेन और दक्षिण अफ़्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से घबराने की ज़रूरत नहीं है.

भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफ़िक एडवाइज़र प्रोफ़ेसर के. विजय राघवन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाने वाली जिन वैक्सीन पर काम चल रहा है, वो नए स्ट्रेन के ख़िलाफ़ भी कारगर है.

भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीज़ मिल रहे हैं. पहले ये संख्या छह थी, जो अब बढ़कर बीस पर पहुंच गई है. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के आंकड़े कम होते नज़र आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)