यमन: जैसे ही विमान उतरा, धमाका हो गया
यमन: जैसे ही विमान उतरा, धमाका हो गया
यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर हुए ज़ोरदार धमाके में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नयी सरकार के सदस्यों को लेकर आने वाला विमान पड़ोसी देश सऊदी अरब से जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा वहां एक धमाका हुआ. मारे गए लोगों में सहायक कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो और उनका मंत्रिमंडल ठीक है. सूचना मंत्री ने हूती विद्रोहियों पर आरोप लगाते हुए इस हमले को एक कायरतापूर्ण चरमपंथी हमला कहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)