नेपाल में चीन ने क्या दांव खेलने की कोशिश की?
नेपाल में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच चीन के प्रतिनिधिमंडल का दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल की संसद को भंग करने का विवादित फ़ैसला लिया था.
ओली ने इस साल अप्रैल महीने में फिर से चुनाव कराने की बात कही है. नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर पैदा हुए मतभेद के बाद नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया है.
इन सबके बीच चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग में उप-मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेपाल आया. कहा जा रहा है कि चीन नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन से ख़ुश नहीं है और वो चाहता है कि प्रचंड-ओली फिर से एक साथ आ जाएं.
स्टोरीः सलमान रावी
आवाज़ः सर्वप्रिया सांगवान
वीडियो एडिटः देवाशीष
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)