मोहम्मद बिन सलमान पर उठी उंगली तो सऊदी अरब ने अमेरिका को दिया जवाब
सऊदी अरब की सरकार ने पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या को लेकर अमेरिकी ख़ुफ़िया रिपोर्ट को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर बयान जारी किया है.
इस बयान में कहा गया है, "सऊदी की सरकार जमाल ख़ाशोज्जी मामले में अपमानजनक और ग़लत निष्कर्ष तक पहुँचने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को सिरे से ख़ारिज करती है. हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार करते हैं. इस रिपोर्ट में ग़लत निष्कर्ष निकाला गया है."
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है, "यह एक नकारात्मक और फ़र्ज़ी रिपोर्ट है. हम इस मामले को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि वो एक संगीन अपराध था, जिसमें सऊदी अरब के क़ानून और मूल्यों का उल्लंघन किया गया. हमारी सरकार ने इस मामले की जाँच के लिए सभी कड़े क़दम उठाए थे ताकि इंसाफ़ मिल सके. इसमें शामिल लोगों को दोषी ठहराया गया और अदालत ने उन्हें सज़ा भी दी."
"कोर्ट की सज़ा का जमाल ख़ाशोज्जी के परिवार ने भी स्वागत किया था. हमने वो हर ज़रूरी क़दम उठाए हैं, जिनसे ये सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा अपराध दोबारा ना हो."
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)