कोरोना को परास्त कर कैसे बने JEE मेंस टॉपर?
कोरोना को परास्त कर कैसे बने JEE मेंस टॉपर?
साल 2020 में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले रंजिम प्रबल दास JEE मेंस 2021 में कमाल कर दिया है. वो देश के उन छह स्टूडेंट में हैं जिन्होंने JEE मेंस फ़रवरी सत्र में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
वो मूल रूप से असम के रहने वाले हैं लेकिन अभी दिल्ली में रहते हैं. रंजिम के अलावा गुजरात में रहने वाले अनंत कृष्णा किदांबी ने यही कमाल किया है. उन्हें भी JEE मेंस 2021 में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)