जसप्रीत बुमराह से शादी करने वाली संजना गणेशन कौन हैं?
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए हैं. बुमराह ने टीवी प्रेसेंटर संजना गणेशन के साथ शादी की है. बीते कई दिनों से बुमराह की शादी की अटकलें मीडिया में चल रही थीं. इसके साथ ही वो किसके साथ शादी करने वाले हैं इसे लेकर भी कई तरह ख़बरें सामने आ रही थीं. अब जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक जैसा संदेश लिखा है, जिसमें कहा गया है- ‘अगर आप प्यार के काबिल हैं तो वो आपको खुद राह दिखा देता है’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- हमने अपनी ज़िंदगी के नए सफर की शुरुआत की है.
आज हमारी ज़िंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है और हम अपनी शादी की ख़बर आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं. जानिए कौन हैं संजना गणेशन?
स्टोरीः टीम बीबीसी
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)