चीन की नज़र खाड़ी देशों की तरफ, अमेरिका के लिए कैसी चिंता?
एक तरफ जहाँ अमेरिकी नेतृत्व वाले क्वॉड को चुनौती देने के लिए चीन और रूस क्षेत्रीय सुरक्षा मंच पर बात कर रहे हैं, वहीं चीन ने खाड़ी देशों में अपनी बढ़ती दिलचस्पी के संकेत भी दिए हैं.
चीन खाड़ी देशों के साथ अपने संबंध बेहतर करने की कोशिश में लगा हुआ है. खाड़ी सहयोग परिषद (गल्फ़ कॉरपोरेशन काउंसिल - जीसीसी) के सेक्रेटरी जनरल नयेफ़ बिन फ़लाह अल-हज़राफ़ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच एक बैठक हुई है.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई इस बैठक के बाद जीसीसी ने जहाँ चीन को अपना एक अच्छा दोस्त बताया है, वहीं चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री ने कहा है कि 'चीन क्षेत्रीय सुरक्षा में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.'
स्टोरी: कमलेश
आवाज़: मोहम्मद शाहिद
वीडियो एडिटिंग: शुभम कौल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)