पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर मरते हुए शख़्स को बचाया

पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर मरते हुए शख़्स को बचाया

तेलंगाना के करीमनगर शहर के एक पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल एक घायल युवक को सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस युवक का एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उसकी धड़कन रुकने लगी थी. यह घटना 22 जून की है, मोहम्मद अब्दुल ख़ान सड़क पर पैदल चल रहे थे. तभी एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. मोहम्मद अब्दुल ख़ान वहीं गिर गए. उनकी हृदय गति भी रुक गई. नज़दीक ही कॉन्स्टेबल ख़लील मौजूद थे, वो तुरंत अब्दुल ख़ान के पास पहुंचे और अपने हाथ से उसकी छाती दबाने लगे ताकि हृदयगति लौट सके. इसके बाद वो अब्दुल ख़ान को अस्पताल लेकर गए.

वीडियोः बीबीसी तेलुगू

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)