चूहे ने चार लाख रुपये के नोट कुतर दिए
तेलंगाना में एक चूहे ने एक बुजुर्ग को मुश्किल में डाल दिया. महबूबाबाद ज़िले के इंदिरानगर आदिवासी इलाके के रहने वाले रेड्या रोज़ीरोटी के लिए सब्जियां बेचते हैं. चार साल पहले मेडिकल जांच में पता चला था कि उनके पेट में ट्यूमर है.
उन्होंने दो साल कड़ी मेहनत की और ऑपरेशन के लिए करीब दो लाख रुपये जमा किए. उन्होंने दो लाख रुपये किसी से कर्ज़ भी लिया और पूरे चार लाख रुपये घर में लोहे की आलमारी में रख दिए. ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाने से पहले जब उन्होंने आलमारी खोली तो हैरान रह गए. सारे नोट तबाह हो चुके थे. एक चूहे ने वो सारे नोट काट दिए. इससे वो बेकार हो गए. रेड्या ने स्थानीय बैंक से भी संपर्क किया लेकिन बात नहीं बनी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)