टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा?
टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा?
टोक्यो ओलंपिक 2020 में पाकिस्तान का कोई भी एथलीट पदक नहीं जीत सका है.
पाकिस्तान लगभग तीन दशकों से ओलंपिक में पदक जीतने का इंतज़ार कर रहा है और अब पाकिस्तानी एथलीटों की चुनौती समाप्त होने के बाद ये इंतज़ार और भी लंबा हो गया है.
पाकिस्तान ने आख़िरी बार 1992 में बार्सीलोना ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक जीता था. तब पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर रही थी.
1988 के बाद से पाकिस्तान ने किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता था.
पाकिस्तान के लिए आख़िरी व्यक्तिगत मुक्केबाज़ हुसैन शाह पदक लाए थे.
स्टोरीः टीम बीबीसी
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)