काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में अब तुर्की की क्या भूमिका होगी?
काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में अब तुर्की की क्या भूमिका होगी?
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के पूरे क़ब्ज़े के बाद राजधानी काबुल के हवाई अड्डे की सुरक्षा तुर्की सेना के हवाले करने की योजना पर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने 12 अगस्त को कहा था कि इस योजना पर कुछ ही दिनों में अमल कर लिया जाएगा, लेकिन काबुल में लगातार बदलते हालात के बाद अब इस योजना को लागू करने को लेकर ही संदेह हो रहा है. तालिबान ने नेटो फ़ौजों के देश से जाने के बाद तुर्की की फ़ौज को अफ़ग़ानिस्तान में रखने की आलोचना की है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रज्ञा सिंह
वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)