जैवलिन विवाद पर नीरज चोपड़ा क्या बोले?
ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा बीते कुछ दिनों से भाले की वजह से चर्चा में हैं. नीरज चोपड़ा के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था.
इस इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा कहते हैं, ''मैं फ़ाइनल की शुरुआत से पहले अपना भाला खोज रहा था. लेकिन मिल नहीं रहा था. तभी मैंने देखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम मेरे भाले के साथ घूम रहे हैं. मैंने अरशद से कहा कि भाई यह मेरा भाला है. मुझे दे दो ताकि मैं थ्रो कर सकूँ.'
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों और कुछ मीडिया संस्थानों ने इस बयान का इस्तेमाल अरशद को 'दोषी' बताने के लिए करना शुरू किया.
रिपोर्टः टीम बीबीसी
आवाज़ः विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटः दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)