तालिबान सरकार ने लड़कियों के स्कूल जाने पर क्या कहा?
तालिबान सरकार ने लड़कियों के स्कूल जाने पर क्या कहा?
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही महिलाओं के अधिकारों लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
लड़कियों के स्कूल जाने और महिलाओं के घरों से बाहर निकले को लेकर भी अब तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया था.
हालांकि मंगलवार को तालिबान ने कहा है कि वे जितना जल्दी संभव होगा, लड़कियों को पढ़ाई के लिए वापस स्कूल जाने की अनुमति दे देंगे.
तालिबान के प्रवक्ता ज़बील्लाह मुजाहिद ने काबुल में कहा, " हम इसे अंतिम रूप दे रहे हैं. जितना जल्दी संभव होगा, हम ये करेंगे."
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिट: देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)