पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटे, ये हैं नई क़ीमतें
दीपावली के मौक़े पर देशवासियों को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे पेट्रोल की कीमतों पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आई.
बीते कई दिनों से पेट्रोल डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे थे. देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट किया और लिखा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी कीमतों के बाद भी दी गयी ये राहत बहुत ही संवेदनशील निर्णय है. इसके लिए मोदीजी का आभार व्यक्त करता हूँ.
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 101.40 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई हैं. वहीं केंद्र सरकार के पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने के बाद कई राज्यों ने भी इन पर अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है.
रिपोर्टः टीम बीबीसी
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः शहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)