यूपीः गोद में बच्ची और पुलिस की लाठी, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस की क्रूरता का एक मामला सामने आया है. अकबरपुर के सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म करवाने आयी पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया. लाठीचार्ज के वायरल वीडियो में हड़ताल का नेतृत्व कर रहे शख़्स रजनीश शुक्ला के भाई पुनीत शुक्ला को भी पीटा गया. पुनीत की गोद में उनके भाई रजनीश की तीन साल की बेटी भी थी. रजनीश को पुलिस जब लेकर जाने लगी तो उस दौरान पुलिस ने पुनीत शुक्ला पर भी लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. कानपुर ज़ोन के एडीजी भानु भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वीडियो में लाठी चलाते हुए दिख रहे पुलिस इंस्पेक्टर को फ़िलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियोः अनंत झणाणे, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)