चीन पर फिर लगा वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप
चीन पर फिर लगा वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप
लंदन में एक अनाधिकारिक ट्राइब्यूनल की पड़ताल से पता चला है कि चीन, वीगर अल्पसंख्यकों को हर तरह से प्रताड़ित कर रहा है. इनमें मानवाधिकारों का हनन, जबरन मजबूरी और उत्पीड़न शामिल है.
ट्राइब्यूनल का कहना है कि महिलाओं की ज़बरन नसबंदी की जा रही है और उन्हें अपने परिवारों से अलग किया जा रहा है. उन्हें बंदी शिविरों में रखा जा रहा है और उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है. केरोलीन हॉवली ने ट्राइब्यूनल के सामने गवाही देने वाले एक ऐसे ही व्यक्ति से बात की. उन्हें वर्ष 2017 में बंदी बनाया गया था और उसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)