ब्रिटेन में पहली बार रोबोट ने किया इंसान का ऑपरेशन
ब्रिटेन में पहली बार रोबोट ने किया इंसान का ऑपरेशन
नसीर को इस साल की शुरुआत में प्रोस्टेट कैंसर होने का पता चला. उनसे पूछा गया कि क्या वो एक नए रोबोटिक सिस्टम की मदद से प्रोस्टेट ग्लैंड निकलवाने वाले ब्रिटेन के पहले शख़्स बनना चाहेंगे.
गाय और सेंट थॉमस अस्पताल के सर्जनों ने एक 3डी एचडी कैमरा और रोबोटिक हाथों की मदद से ये जटिल ऑपरेशन किया. डॉक्टर मरीज़ से कुछ दूरी पर बैठकर रोबोटिक हाथों को कंट्रोल कर रहे थे.
नासीर के मामले में सबकुछ उनके और उनके घरवालों की उम्मीदों के मुताबिक़ ही हुआ. अब उन्हें कैंसर से निजात मिल चुकी है और वो खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)