रीता बहुगुणा जोशी बोलीं, अगर बेटे को टिकट मिला तो इस्तीफ़ा दे दूंगी
रीता बहुगुणा जोशी बोलीं, अगर बेटे को टिकट मिला तो इस्तीफ़ा दे दूंगी
यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बीजेपी से लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि अगर उनके बेटे को चुनाव में टिकट मिलता है तो वो इस्तीफ़ा दे देंगी.
उन्होंने कहा है कि "अगर पार्टी का नियम है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिल सकती है, तो मैं सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं."
उनके बेटे मयंक जोशी लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)