पाकिस्तान में एक डॉलर 200 रुपये का होने वाला है?

पाकिस्तान में एक डॉलर 200 रुपये का होने वाला है?

पाकिस्तान में करेंसी एक्सचेंज के क्षेत्र में काम करने वाली एक्सचेंज कंपनियों पर सरकार की तरफ़ से 'विदहोल्डिंग टैक्स' लगाने और इसके तहत नोटिस जारी करने की वजह से एक्सचेंज कंपनियों ने कहा कि अब एक डॉलर की क़ीमत 200 रुपये तक जा सकती है.

हालांकि, अर्थशास्त्री और सरकार इन चिंताओं से इनकार करते हैं.

एक्सचेंज कंपनियों की तरफ़ से डॉलर की क़ीमत बढ़ने की संभावना ऐसे समय में ज़ाहिर की जा रही है, जब स्थानीय मुद्रा महीनों से डॉलर के मुक़ाबले दबाव में है और इसकी क़ीमत में लगातार गिरावट आ रही है.

फ़िलहाल एक अमेरिकी डॉलर की क़ीमत 175 से 176 पाकिस्तानी रुपये के बीच है.

रिपोर्टः तनवीर मलिक

आवाज़ः भरत शर्मा

वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वास

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)